logo

कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम मे लाॅक हुईं ईव्हीएम

कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम मे लाॅक हुईं ईव्हीएम

अब 4 जून मतगणना दिवस पर खुलेंगे ताले

कटनी। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र का सांसद चुनने के लिए 26 अप्रैल को कटनी जिले में हुए शांति पूर्ण और निर्विघ्न मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईव्हीएम मशीनों को सुरक्षित तरीके से जमा कराने का कार्य देर रात तक चला।इसी के साथ खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के 14प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईव्हीएम मशीनों में बंद हो चुका है।कल देर रात तक सामग्री जमा करने का सिलसिला चला। इस दौरान पूरे समय कलेक्टर श्री अवि प्रसाद मौजूद रहे। मतदान के बाद आईं ईव्हीएम मशीनों को कृषि उपज मंडी पहरूआ में विधानसभा क्षेत्रवार पहले से बनाए गए अलग -अलग स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।यह सिलसिला आज अलसुबह तक चला।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में ईव्हीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में लाक किया गया।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुड़वारा प्रदीप कुमार मिश्रा, बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया और विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई सहित डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार चतुर्वेदी एवं विवेक गुप्ता मौजूद रहे।

सख्त सुरक्षा

स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कृषि उपज मंडी परिसर का ज़र्रा- ज़र्रा सुरक्षा बलों की निगहबानी में है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। इस कार्य में पूरी पारदर्शिता की दृष्टि एल ई डी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें

कलेक्टर की वन -टू -वन भेंट

मतदान सामग्री जमा करने मंडी परिसर पहुंचे मतदान दलों से जो जहां- जैसे बैठे थे,उन सबके पास जा -जाकर कर कलेक्टर श्री प्रसाद ने वन -टू -वन मुलाकात की, चुनाव के विशेष कर मतदान और मतदान केन्द्रों में उनके और मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। कलेक्टर ने मतदान कर्मियों से परिवार के मुखिया की भांति मतदान केंद्र में रहने, खाने प्रसाधन व्यवस्था, पेयजल आदि की समुचित उपलब्धता की जानकारी ली और उनके अनुभव सुने। मतदान कर्मियों ने व्यवस्थाओं की सराहना की । महिलाओं ने प्रसाधन और कूलर, पंखों के बेहतर इंतजाम के साथ ही पेयजल और खाने को मिले भोजन की गुणवत्ता की खास तौर पर सराहना की।

9
533 views